अब घर बैठे आप भी बन सकते हैं ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा, बस करना होगा ये छोटा-सा का काम

द कपिल शर्मा शो में इस बार आपको लाइव ऑडियंस नज़र नहीं आएगी। लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोई भी दर्शक घर बैठे शो का हिस्सा बन सकता है। इसके लिए आपको अपनी एक इंट्रो वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करनी होगी।

0
518

लगभग चार महीने बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की पूरी टीम आपको हँसाने के लिए एक बार फिर से तैयार हो चुकी है। हाल ही में इस शो का नया एपिसोड (The Kapil Sharma Show latest episode) शूट किया गया है, जिसमें सोनू सूद (Sonu Sood) पहले मेहमान बनकर शो में आए हैं। लॉकडाउन के दौरान सोनू ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचाकर रियल लाइफ हीरो की भूमिका अदा की थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह एपिसोड 1 अगस्त को टेलीकास्ट हो सकता है। लेकिन इस बार शो में दर्शकों को कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में लाइव ऑडियंस एक अहम भूमिका अदा करती है और वे अपने पसंदीदा स्टार्स के साथ सवाल-जवाब भी करती है। लेकिन इस बार शो में आपको लाइव ऑडियंस नज़र नहीं आएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनज़र सरकार ने कम लोगों के साथ ही शूटिंग की परमीशन दी है। लेकिन अच्छी खबर ये है कि अब कोई भी आम दर्शक इस शो का हिस्सा बन सकता है।

और पढ़ें: कपिल शर्मा को ट्रोल करने की कोशिश एक यूज़र को पड़ी भारी, कॉमेडियन ने ऐसे की बोलती बंद

कपिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर पर बैठकर ही शो में लाइव ऑडियंस की भूमिका निभा सकता है। इसके लिए आपको अपना एक छोटा-सा वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर @kapilsharma और @tkssaudience को टैग करना होगा। इस वीडियो में आपको अपना नाम, पता और आप क्या करते हैं, बस इतनी जानकारी देनी होगी।

इतना करने के बाद शो की टीम आपसे संपर्क करेगी और शो के दौरान आपको सवाल पूछने का मौका दिया जाएगा। शो में ऑडियंस की जगह भरने के लिए कार्डबोर्ड से बने व्यक्तियों के आउटकट लगाए जाएंगे। कपिल शर्मा ने इसकी एक फोटो भी पोस्ट की थी और फैंस से पूछा था कि इस तस्वीर में कितने लोग असली हैं। आप देख सकते हैं, तस्वीर में आपको बहुत सारे लोग बैठे नज़र आ रहे हैं, लेकिन मात्र 9 लोगों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्ति कार्डबोर्ड से बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here