कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पूरा देश घरों में कैद होकर ही रोज़ाना मनोरंजन के नए साधन ढूंढने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में फिल्मी सितारें अपना कर्तव्य समझते हुए लोगों के मनोरंजन का घर बैठे पूरा इंतजाम करने के लिए आगे आ रहे है। हाल ही में रिलीज़ हुआ बॉलीवुड स्टार्स के द्वारा नया सोन्ग ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने के रिलीज़ के ठीक एक दिन बाद ही एक अन्य शॉर्ट वीडियो लॉन्च कर दिया गया है। यह शॉर्ट फिल्म अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की है।
इस शॉर्ट फिल्म का टाइटल ‘फैमिली’ रखा गया है। लगभग 4 मिनट की ये वीडियो लोगों को हास्य-मनोरंजन के साथ एक खूबसूरत संदेश दे रही है। वीडियो में दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन के सनग्लासेस खो जाते है, जिसे ढूंढने का जिम्मा दिलजीत दोसांझ और रणबीर कपूर उठाते है। वे रजनीकांत, चिरंजीवी, मोहनलाल और सोनाली कुलकर्णी जैसे कई सितारों से पूछने जाते है कि क्या अमित जी का चश्मा उनके पास है। अंत में वह चश्मा आलिया भट्ट के पास मिलता है और प्रियंका चोपड़ा वह चश्मा बिग बी को लौटाती है।
यह शॉर्ट फिल्म देखने के बाद कहना मुश्किल है कि इसे सभी कलाकारों ने अपने घर से ही रिकॉर्ड किया है। प्रसून पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स और कल्याण ज्वेलर्स का समर्थन मिला है। वीडियो के अंत में अमिताभ बच्चन एक खूबसूरत संदेश भी दे रहे है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे है। वीडियो के राइट्स और स्पॉन्सर से होने वाली सारी कमाई फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स और दिहाड़ी मजदूरों की सहायता में इस्तेमाल की जाएगी।