अब मदरसों की भी क्लॉस ऑनलाइन करने जा रही योगी सरकार

0
454

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को लॉकडाउन के चलते कोई नुकसान ना झेलना पड़े उस लिए प्रदेश की योगी सरकार काफी प्रतिबद्ध नजर आ रही है। अभी प्रदेश में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए टीवी पर क्लॉस का प्रसारण किया जा रहा था। इस क्रम में प्रदेश सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हुए अब मदरसों के लिए भी ऑनलाइन क्लास चलाने का इंतज़ाम कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मदरसों में ऑनलाइन शिक्षा के लिए अन्य बोर्डों से तालमेल स्थापित कर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री नंदी ने मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं तथा उनके परिवार जनों को जागरूक करने के लिए कहा है। साथ ही बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा है। मंत्री ने मदरसा विनियमावली में सुधार के लिए भी संशोधन शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।

नंदी शुक्रवार को अफसरों के साथ विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अरबी फारसी मदरसों में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के कक्षा-एक से कक्षा-11 तक के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम लिमिटेड के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जाएं। साथ ही उन्होंने उन्होंने अफसरों से विभिन्न विभागों की योजनाओं में अल्पसंख्यक समुदाय को मिले लाभों का विवरण तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here