अब अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम पर शुरू हुआ विवाद, लोगों ने कहा नाम नहीं बदला तो करेगें विरोध

अक्षय कुमार की फिल्म हिंदू बम को लेकर विवाद जारी हो गया है। हिंदू समाज तथा हिंदुओं के कुछ संगठनों का कहना है कि यदि इस फिल्म का नाम नहीं बदला गया तो हम सभी इस फिल्म का बायकॉट करेंगे। हिंदू संगठनों ने इस फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप भी लगाया है।

0
489

तनिष्क के विज्ञापन के बाद अब हिंदू समाज के लोगों ने अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम का बायकाट करने का निर्णय ले लिया है। जब से लक्ष्मी बम फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से यह मूवी भी विवादों में आ चुकी है। लोग इसके नाम तथा कहानी पर आपत्ति जता रहे हैं। अभी हाल ही में हिंदू सेना नाम के एक संगठन ने सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय को एक लेटर लिखा है और इस फिल्म के नाम को बदलने की मांग की है। हिंदू सेना ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ भी उचित कार्रवाई करने की मांग की है। अपने इस लेटर में हिंदू सेना ने लिखा है कि फिल्म का टाइटल लक्ष्मी बम हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। हिंदू सेना के नेशनल प्रेसिडेंट विष्णु गुप्ता ने इसकी शिकायत पत्र में लिखा है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो मेरे सभी हिंदू से नहीं इस फिल्म का विरोध करेंगे। अगर रिलीज होने से पहले इस फिल्म का नाम नहीं बदला जाता तो मैं सभी हिंदू धर्म के लोगों से इस फिल्म के बॉयकॉट की अपील करूंगा।

इस फिल्म में फिल्म का नाम हिंदू देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है जो धन की देवी मानी जाती हैं। उनके साथ बम जैसा शब्द जोड़ना आपत्तिजनक है फिल्म का नाम लक्ष्मी बम हिंदुओं को उकसाने के लिए रखा गया है।

इसके अलावा कई और हिंदू संगठन भी इसका विरोध कर चुके हैं। हिंदू जनजागृति समिति और अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि फिल्म में हीरो का नाम जानपूछ कर आसिफ रखा गया है जबकि हीरोइन का नाम प्रिया रखा गया है। अब तक कोई भी फिल्म बनती थी तब वह चुपचाप रिलीज हो जाती थी क्योंकि हिंदू समाज के लोग उस पर आपत्ति जाहिर नहीं करते थे। लेकिन अब हिंदू समाज के लोगों ने अपने सम्मान के लिए सवाल करने शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद बहुत सारे लोग हिंदू समाज से नाराज भी हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here