अब बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के भी 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों को लगेगी वैक्सीन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

अब तक यह कहा जा रहा था कि 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि 18 से 44 की उम्र वाले व्यक्ति रजिस्ट्रेशन नहीं कराते हैं तो उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। लेकिन अब सरकार ने वैक्सीन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही है।

0
539
सांकेतिक चित्र

देश में 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 44 साल की उम्र वाले लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है और उसके बाद एक स्लॉट बुक करना होता है। जो तारीख तय होती है उस पर जाकर लोग वैक्सीन लगवाते हैं। अब तक यही कहा जा रहा था कि अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आपको वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन की डोज के लिए 18 से 44 साल की आयु के लोगों को अब पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आदेश दिया है कि इस आयु वर्ग के लोग सीधे वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पूरी तरह से प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने के चलते दिन के अंत में कई बार वैक्सीन बर्बाद होने की नौबत आ जाती है। इसका कारण यह है कि लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बावजूद तय तारीख पर वैक्सीन लगवाने नहीं जाते थे। ऐसे में किसी और के काम आने वाली वैक्सीन भी खराब हो जाती थी। गांव देहात के क्षेत्रों में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह बात पहले ही कह दी थी कि एक फोन नंबर से लगभग 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उसके बाद भी लोगों के सामने नई नई समस्याएं खड़ी हो रही हैं।

ऑनसाइट भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ऐसे में अब सरकार ने 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट की सुविधा देने का फैसला लिया है। लेकिन यह रजिस्ट्रेशन केवल सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ही होगा।प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों के लिए आपको पहले से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे जिला प्रशासन से ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा को लागू करने का काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here