अब हर टोल प्लाजा पर सेना की गाड़ी निकलने पर जवानों को करना होगा ‘सैल्यूट’, NHAI ने जारी किया सर्कुलर

1
2275

देशभर के हर टोल प्लाजा पर एक नई पहल की शुरुआत हो चुकी है। ये एक ऐसी पहल है जिसका समर्थन पूरा देश करने वाला है। दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देश के सभी टोल प्लाजा प्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर विशेष निर्देश दिए हैं कि जब भी टोल से आर्मी अफसर या जवान निकलें तो उन्हें सम्मान के साथ सैल्यूट किया जाए। यानी की अब देश के लिए मर मिटने का जज्बा रखने वाले सेना के जवानों को टोल प्लाजा से निकलने पर अब स्पेशल प्रोटोकाल मिलेगा। सेना के जवानों को दिए जाने वाले इस खास सम्मान की शुरुआत भी हो चुकी है।

गौरतलब है कि इससे पहले कई बार सेना के अधिकारियों ने टोल प्लाजा पर उनके काफिले और परिवार के साथ अपमानजनक व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जब से टोल प्लाजा पर फास्टैग व्यवस्था शुरू हुई तो यह शिकायतें और ज्यादा बढ़ गईं। जिसके चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने यह फैसला लिया। इस फैसले के लिए पूरा देश एनएचएआई का समर्थन कर रहा है। एनएचएआई ने इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here