अब भारतीय रेलवे ने दिया चीन को झटका, रद्द किया 44 वंदे भारत ट्रेन बनाने का टेंडर

भारतीय रेलवे ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 44 वंदे भारत ट्रेन बनाने का टेंडर कैंसल कर दिया है। अब रेलवे की ओर से जल्द इन ट्रेनों के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा।

0
896

भारतीय रेलवे ने चीन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 44 वंदे भारत ट्रेन बनाने का टेंडर कैंसल कर दिया है। अब रेलवे की ओर से जल्द इन ट्रेनों के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा।

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई भारतीय सेना की झड़प का विवाद अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीनी कंपनियो के खिलाफ लगातार जारी कार्यवाही के बीच भारतीय रेलवे ने चीन को बड़ा झटका दिया है। भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 44 सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण के टेंडर को रद्द कर दिया है।

इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्वीट के जरिये दी। रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट में कहा गया कि 44 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों (वंदे भारत) के निर्माण की निविदा रद्द कर दी गई है। संशोधित सार्वजनिक खरीद (मेक इन इंडिया को वरीयता) आदेश के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर ताजा निविदा आमंत्रित की जाएगी। मेक इन इंडिया को प्राथमिकता देने के तर्ज पर अब जल्द इन ट्रेनों के निर्माण के लिए नए टेंडर जारी किए जाएंगे।

बता दें कि 44 हाई स्पीड ट्रेन की आपूर्ति के लिए 6 दावेदारों में चीनी संयुक्त उद्यम सीआरआरसी पायनियर इलेक्ट्रिक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र विदेशी कंपनी थी जिसने इस टेंडर के लिए बोली लगाई थी। इसी कंपनी को 16 डिब्बों वाली 44 वंदे भारत ट्रेनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामानों की आपूर्ति भी करनी थी। ऐसे में भारतीय रेलवे का ये कदम चीन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here