कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली DRDO द्वारा बनाई गई कोरोना की दवा 2 -DG, की दूसरी खेप आज से जारी होगी। यह दवा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित की गई है। आज इसका दूसरा बैच डॉ रेड्डीज लैब के द्वारा जारी किया जायेगा।
न्यूज़ एजेंसी ANI के द्वारा बताया गया कि DRDO द्वारा विकसित की गई 2 -DG दवा के 10,000 पाउच का दूसरा बैच डॉ रेड्डीज लैब के द्वारा जारी किया जाएगा। और डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि यह दवा व्यवसायिक रूप से बाजार में भी उपलब्ध रहेंगी। यह दवा पाउच और पाउडर के रूप में आती है और इसे पानी में खोल कर लिया जाता है।
वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि डीआरडीओ द्वारा निर्मित की गई यह दवा कोरोना के मरीजों के लिए काफी लाभदायक होगी। इस महीने के शुरुवात में ही इस दवा को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मंजूरी दी थी।
कोरोना की दूसरी लहर जिस तरह से भयावक रूप लेकर आयी है, ना जाने कितने लोग दम तोड़ रहे है, लोगो में ऑक्सीजन की कमी हो रही। पिछले दिनों मरीजों कि संख्या में वृद्धि हो रही थी, लेकिन अभी कुछ राज्यों से राहत भरी खबर मिल रही है की कोरोना मामलों में राहत दिख रही है। ऐसे में डीआरडीओ द्वारा बनाई 2 -DG नामक दवा बाजार में जल्द ही आ रही है। यह हर किसी के लिए बाजार में आसानी से उपलब्ध होगा। मंत्रायल का कहना है कि यह रोगियों में काफी सुधार लाएगा और इससे अस्पताल भी नहीं जाना पड़ेगा।
हैदराबाद के डॉ रेड्डीज के लेबोरेट्रीज (DRL) के सहयोग से DRDO की प्रमुख प्रयोगशाला, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (INAMS) दवा की एंटी कोविड चिकित्सीय अनुप्रयोग को विकसित किया गया है। इससे पहले ही भारत सर्कार लगातार कारगर कदम उठा रही है। देश में जोरो से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है, पहले 45 साल से ऊपर, फिर 18 साल के लोगो में और अब बच्चो में भी जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू होगा। भारत सरकार प्रतिदिन एक अहम कदम उठा रही है।