दिल्ली | दिल्ली स्थित तबलीगी जमात के मरकज के संचालक मौलाना साद के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से पूछताछ की है। मौलाना साद के बेटे से पूछताछ में उन लोगों की जानकारी मांगी गई है जो मरकज का कामकाज देखते हैं। मार्च महीने में कोरोना वायरस के खतरे के बीच मरकज में नियमों का उल्लंघन करते हुये बड़ी संख्या में जमाती जमा हुये थे। इनमें से बड़ी संख्या में जमाती कोरोना संक्रमित निकले थे, जिसके बाद मरकज के संचालक मौलाना साद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
अब तक क्राइम ब्रांच कई नोटिस मौलाना साद को भेज चुकी है, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं, और ना ही साद की अब तक गिरफ्तारी हो सकी है। वो अभी तक फरार ही चल रहा है। ऐसे में अब क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के परिवार से पूछताछ करने का काम शुरू किया है। इस क्रम में क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे सईद से मंगलवार को करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने सईद से ऐसे करीब 20 लोगों की डिटेल्स मांगी है जो मरकज में आने-जाने वाले लोगों और वहां की पूरी व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं।
बता दें कि मौलाना साद के तीन बेटे हैं और इन तीनों में सईद, मरकज से जुड़े कामों में सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है। यही वजह है कि क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद पर शिकंजा कसने के लिये उनके बेटे से पूछताछ की है। पूछताछ के साथ सईद से ये भी कहा गया है कि वो अपने पिता से सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराने के लिये कहे। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को एक बार फिर से नोटिस भेजा है। इससे पहले दिल्ली पुलिस साद के पास 4 बार नोटिस भेज चुकी है जिनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं। ऐसे में अब उसको पाँचवी नोटिस भी भेज दी गयी है।