Nokia 6.2 और Nokia 7.2 ट्रिपल कैमरे के साथ हुआ लांच

0
263

Nokia ने दोबारा मार्किट में वापसी करने के लिए ने पूरी तैयारी कर ली है। हाल ही में नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल ने बर्लिन के IFA टेक फेयर में अपने दो नए फोन्स को लॉन्च किया है। लांच हुए Nokia 6.2 और Nokia 7.2 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और PureDisplay टेक्नोलॉजी के साथ Android One प्रोग्राम को सपोर्ट करते हैं। इन्हें जल्द ही एंड्राइड 10 क्यू का अपडेट भी मिलेगा।

नोकिया नें ने दोनों फोन्स को क्राफ्टेड पॉलीमर कम्पोसिट से तैयार किया है, जो कि पॉलीकार्बोनेट जितना ही मजबूत है और एल्यूमिनियम से काफी हल्का है। दोनों ने फोन्स में अगल – अलग फीचर दिए गये हैं। आइये जानते हैं दोनों के धांसू फीचर और प्राइस के बारे में:-

Nokia 6.2

6.3-इंच FHD+ ‘PureDisplay’ टेक्नोलॉजी से लेस Nokia 6.2 स्मार्टफोन में फ्रंट और बैक में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही फोन को अच्छी स्पीड देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 636 SoC दिया है, जो कि 3GB/ 4GB रैम और 32GB/ 64GB/ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके आलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए वाटर ड्रॉप नॉच दी गई है। चिपसेट की बात करें तो कंपनी ने इस सिम कार्ड और मैमोरी कार्ड के लिए ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।16 MP प्राइमेरी कैमरा वाले इस फोन में 5 MP का डेप्थ सेंसर और 8 MP वाइड एंगल सेंसर लगा है. वहीं सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Nokia 6.2 स्मार्टफोन में पॉवर का भी ध्यान रखा गया है, इसमें 3,500mAh की बैटरी है जो कि USB Type-C और 10W चार्चिंग को सपोर्ट करती है।

Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Nokia 6.2 फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और बॉटम 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बात करें अगर Nokia 6.2 की कीमत की तो कम्पनी ने यूरोप के लिए इसकी कीमत EUR 199 (लगभग 15,800 रुपये) रखी है। इसे सिरेमिक ब्लैक और आइस कलर ऑप्शन में सेल किया जाएगा।

Nokia 7.2

6.3-इंट FHD+ की ‘PureDisplay’ डिप्स्ले टेक्नोलॉजी से Nokia 7.2 में भी फ्रंट और बैक में Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. Qualcomm Snapdragon 660 SoC प्रोसेसर वाले इस फोन को भी दो वेरिएंट 4GB+64GB और 6GB+128GB में पेश किया गया है। अगर कैमरे की बात की जाये तो ये फोन बाकी फोन्स से अलग है। फोटोग्राफी के लिए यहां भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Nokia 7.2 में 48 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया गया है जो Quad Pixel पर आधारित टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें ZEISS ऑप्टिक्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के दावा है कि इसमें आपको DSLR लेवल की क्वालिटी की तस्वीर क्लिक की जा सकती है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 MP का कैमरा मौजूद है। इसकी मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें भी इसमें 3,500mAh की बैटरी दी है USB Type-C और 10W चार्चिंग को सपोर्ट करती है. Nokia 6.2 की तरह Nokia 7.2 में भी Qualcomm aptX ऑडियो सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन भी Android 9 Pie पर रन करता है। अगर Nokia 7.2 की कीमत की बात की जाये तो कपंनी ने वहीं इसकी कीमत EUR 299 (लगभग 23,653 रुपये) रखी गई है। इसे सियान ग्रीन, चारकोल और आइस कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जायेगा। फिलहाल भारत में इनकी उपलब्धता और कीमत के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि भारत में Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को 11 सितम्बर 2019 को लांच किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here