बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी गर्मी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। बिहार के दरबंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए नितीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनआरसी कभी लागू नहीं होगा। नितीश कुमार का ये बयान इसलिए भी हैरानी भरा माना जा रहा है क्योंकि उनकी पार्टी जेडीयू भाजपा के साथ गठबंधन के जरिये राज्य की सत्ता में काबिज है। हालांकि जेडीयू ने नितीश कुमार के इस बयान के बाद भी केंद्र के इस फैसले को समर्थन देने की बात कही है।
दरअसल नितीश दरभंगा की मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी कैंपस में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उनसे जब एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने एनआरसी और एनपीआर को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया लेकिन सीएए पर चुप्पी साधी रखी। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनपीआर को 2010 की प्रक्रिया के तहत ही राज्य में लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा ‘राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) 2010 के पैटर्न पर लागू किया जाएगा, ”NPR के नए स्वरूप को लेकर कई तरह के कन्फ्यूजन लोगों के दिमाग मे हैं। वैसी परिस्थिति में बेहतर यही होगा कि पुराने मॉडल पर ही NPR लागू किया जाए।”
Image Source: Tweeted by @NitishKumar