उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के नेता और आजमगढ़ से सांसद का चुनाव लड़ने वाले निरहुआ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक गीत बनाया है। यह गीत सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल होने लगा है। इस गाने के जरिए निरहुआ लोगों को बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ साल 2022 में एक बार फिर सरकार बनायेंगे। सीएम योगी पर निरहुआ द्वारा बनाया गया यह गाना अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। योगी आदित्यनाथ के समर्थक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी के लोगों को यह गाना पसंद नहीं आ रहा है।
ये हैं गाने के बोल
इस गाने में निरहुआ भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रवादी पार्टी बताते हैं। और इस गाने में वह कहते हैं-‘गद्दारों के सीने पर कौन चोट करेंगे, जो राष्ट्रवादी हैं, वे ही योगी जी का सपोर्ट करेंगे। ऐसा पहले भी किया था और आने वाले समय में भी कमल के निशान पर वोट करेंगे। निरहुआ के गीत की अगली पंक्ति है-‘ यूपी के बच्चा-बच्चा फरमाइश में योगी, अइहें 22 में योगी जी, 27 में भी योगी जी…’
22 में भी योगी 27 में भी योगी जी @narendramodi @JPNadda @AmitShah @myogiadityanath @myogioffice @kpmaurya1 @drdineshbjp @swatantrabjp @sunilbansalbjp @RadhamohanBJP @dpradhanbjp @ianuragthakur @ManojTiwariMP @ravikishann @PawanSingh909 @BJP4UP @BJP4India pic.twitter.com/W2T4UwtGY1
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) November 4, 2021
कौन है निरहुआ?
निरहुआ एक प्रसिद्ध भोजपुरी एक्टर है जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और हार गए थे। कुछ समय पहले ही कद्दावर नेता सुभाष पासी ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थामा है जिसमें निरहुआ की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। उनके इस गाने ने योगी आदित्यनाथ के प्रशंसकों को खुश कर दिया है। सीएम योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्य करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता अब इस गाने को खूब शेयर कर रहे हैं।