प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। NIA को इनपुट्स मिले हैं कि कुछ लोग पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। जिस बाबत NIA ने गृहमंत्रालय को पत्र लिख कर सचेत भी कर दिया है। एनआईए से मिली जानकारी के बाद गृहमंत्रालय ने पीएम मोदी की SPG सुरक्षा को हाई अलर्ट पर डाल दिया है।
बता दें कि एनआईए को पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे ईमेल मिल रहे थे। ईमेल में कुछ ज्यादा बात तो नहीं कही गयी लेकिन ईमेल में लिखे गए तीन शब्दों ने गृहमंत्रालय में हड़कंप मचा दिया है। इस ई मेल में 3 शब्द लिखे गए हैं- किल नरेंद्र मोदी (Kill Narendra Modi)। फिलहाल NIA इस ईमेल के कंटेंट की जांच कर रही है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार एनआईए ने गृहमंत्रालय को जो पत्र लिखा उसमें लिखा, ‘एनआईए को एक ईमेल आईडी मिली है जिसमें कुछ गणमान्य लोगों की हत्या की बात कही गई है। ई-मेल में मौजूद कंटेंट इसकी तस्दीक करते हैं।’ इस ईमेल के बाद से ही सभी सुरक्षा एजेंसी चौकन्नी ही गयी हैं और इस ईमेल के कंटेंट की जाँच में लग गयी हैं।
Image Source: Tweeted by @BJP4India