जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिलेगा न्यूयॉर्क जैसा अनुभव, टनल्स में पार्क होंगे विमान, जानिए यात्रियों को मिलेंगी कौन-कौन सी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट को न्यूयॉर्क के जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। कहां जा रहा है यहां पर यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए कई तरह की सुविधाएं शुरू की जाएंगी। बताया जा रहा है कि बाकी एयरपोर्ट्स की तरह विमान खुले में पार्क नहीं होंगे, बल्कि उनके लिए टनल्स बनाई जाएंगी।

0
584
सांकेतिक चित्र

उत्तर प्रदेश के जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है और इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश वासियों का बड़ा फायदा होने वाला है। रोजगार से लेकर यातायात तथा अन्य क्षेत्रों में इस एयरपोर्ट का बनना सुखद साबित होगा। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के इस एयरपोर्ट को उन सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा जो विदेशों में होती हैं। यहां पर यात्रियों को न्यूयॉर्क जैसी सुविधाएं देने का प्रयास भी किया जाएगा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को हॉन्गकॉन्ग और न्यूयॉर्क जैसा अनुभव हो सके, इसके लिए यहां आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। जेवर में बन रहे दक्षिण एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट को 2024 से शुरू कर दिया जाएगा। यहां ऑटोमेटेड पीपल्स मूवर्स भी लगाए जाएंगे।

हर साल 5 करोड़ यात्री कर सकेंगे यात्रा

यूपी सरकार की प्लानिंग के मुताबिक, एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 में बन रही फिल्मसिटी को एक साथ जोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा आपको बताएं कि एम्यूजमेंट पार्क को भी इस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। वैसे तो एम्यूजमेंट पार्क और एयरपोर्ट के बीच दूरी 6 किलोमीटर होगी। पर इन दोनों के बीच जो रैपिड लाइन प्रस्तावित है, वो दूसरे सेक्टरों और इंडस्ट्रियल एरिया से भी गुजरेगी। इस कारण ये लाइन करीब 16 किमी लंबी होगी। कहा जा रहा है कि नोएडा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा दिल्ली के इंदिरा गांधी इटरनेशनल एयरपोर्ट की तुलना में सस्ती होगी। अनुमान है कि तीसरे चरण तक इस एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 करोड़ लोग यात्रा करेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट के ऊपर लॉजिस्टिक और पार्किंग होने से ऑपरेशन में दिक्कत आ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here