भारत में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, जिस वजह से केंद्र सरकार के साथ ही साथ राज्य सरकारें भी काफी सतर्क हो गई हैं। वही कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ cases को देखते हुए राज्य सरकारे नए दिशा निर्देश जारी कर रही है। इसी बीच देश में ऐसे कई राज्य हैं, जिन्होंने नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। साथ ही मॉल, थिएटर, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। बता दे कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पदाधिकारियों को मीटिंग में यह आदेश दिए हैं कि सभी नियमों का पालन गंभीरता से होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति नियमों की अनदेखी करता है, तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में बीएमसी (BMC) ने अपने नए गाइडलाइन में यह कहा कि 22 मार्च से मुंबई के सभी मॉल में प्रवेश करने से पहले अपने कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट वहां के अधिकारियों को दिखानी होगी। अगर आपके पास कोई रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है, तो आप वहां मौजूद एंटीजन टेस्ट भी करा सकते हैं। बता दें मुंबई में लगातार कोविड-19 के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, जिस वजह से शिवसेना सरकार काफी अलर्ट हो गई है।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी अपनी नई गाइडलाइन में यह आदेश जारी किया है कि गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, हरियाणा से आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अपनी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। तभी वह एयरपोर्ट के बाहर जा सकते हैं। बता दे रिपोर्ट अलग-अलग जगहों पर दिखानी होगी। वह भी सिर्फ 72 घंटे के अंदर की होनी चाहिए, इससे ज्यादा पुरानी रिपोर्ट वहां के पदाधिकारी स्वीकार नहीं करेंगे।
हम आपको बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अब राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही अब 20 मार्च से मुंबई से ना यात्री बसों के सहारे मध्य प्रदेश आएंगे और ना मध्य प्रदेश से कोई भी 20 मार्च के बाद महाराष्ट्र की ओर जा सकता है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों को अपनी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें मध्य प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिस वजह से वहां की सरकार काफी परेशान हो गई है।