दिल्ली के बाद अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण अपने विकराल रूप को धारण कर सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए यह कहा है कि अब शादी समारोह में केवल 100 लोग शामिल हो सकेंगे । पहले यह संख्या 200 हो गई थी। लेकिन अब रविवार की शाम तक इस पर एक नया आदेश जारी कर दिया जाएगा। सरकार के सामने सबसे बड़ी दुविधा यह भी है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण बिल्कुल भी नहीं फैला है। पाबंदी लगाने से वहां के इलाकों में दहशत फैल सकती है, वहीं शादी समारोह के लिए लोगों ने कार्ड बांट दिए हैं। पूरी तरह की व्यवस्था हो चुकी है ऐसे में यदि एकदम कोई भी फैसला ले लिया जाएगा तो माहौल खराब हो सकता है इसीलिए सरकार अभी केवल विचार विमर्श कर रही है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि इस पर हम अभी फिलाल की सैर कर रहे हैं। जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर देंगे। टीम 11 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को और अधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उनका कहना है, ” कोविड 19 से बचाव के संबंध में लोगों को लगातार जागृत किया जाए। इसके अलावा गृह विभाग,विकास विभाग, स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र विभागों का उपयोग भी पब्लिक को जागरूक करने के लिए किया जाए। लोग मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं! प्रत्येक जिले में डीएम एसएसपी और सीएमओ विभिन्न संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक करें और मास्क ना पहनने वालों पर उचित कार्यवाही भी करें…”