दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रिय़ों के प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए एक खास तरह की सेवा की शुरुआत की गई है। रेलवे प्रसाशन की तरफ से ये शुरुआत फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के तर्ज पर की गई है। रेलवे द्वारा इस खास प्रयोग की सराहना हर कोई कर रहा है। दरअसल अब आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट पाने के लिए यात्रियों को 30 दंड बैठक लगाने होंगे। जिसके लिए स्टेशन पर खास तरह की मशीन लगाई गई है। मशीन के सामने 30 दंड बैठक करने पर आपको अपने-आप फ्री में एक प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगी। ये 30 दंड यात्रियों को 3 मिनट की अवधि के अंदर लगाने होंगे। निर्धारित समय तक व्यायाम करने के बाद मशीन द्वारा फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket) दिया जाएगा।
इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है। रेलमंत्री पीयूषगोयल ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है।
फिटनेस के साथ बचत भी: दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है।
यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है। pic.twitter.com/RL79nKEJBp
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 21, 2020
इस खास तरह के प्रयोग को अब हर स्टेशन पर लाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा इसी अभियान के तहत रेलवे ने स्टेशन पर ‘दवा दोस्त’ दुकान खोली है जिसमें यात्रियों को जेनरिक दवाएं बेची जाएंगी।