साल की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स को मिले रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्राइबर्स, कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप

0
375

कोरोना महामारी के कारण इस समय पूरे विश्व में आर्थिक संकट मंडरा रहा है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज़ पर भी ताला लग चुका है। लेकिन इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और ऑल्ट बालाजी को भारी फायदा हो रहा है। मंगलवार को जारी आकड़ों के अनुसार नेटफ्लिक्स ने साल 2020 की पहली तिमाही (जनवरी से मार्च) में रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्राइबर्स जोड़े है।

मात्र तीन महिनों के भीतर नेटफ्लिक्स को 1 करोड़ 60 लाख नए पेड सब्सक्राइबर्स मिल गए है। अब नेटफ्लिक्स के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 18 करोड़ 30 लाख तक पहुंच चुकी है। यह आकड़ा पिछले साल के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक बताया जा रहा है। इस उछाल के कारण नेटफ्लिक्स के शेयर्स में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

अब नेटफ्लिक्स अगली तिमाही (अप्रैल से जून) में ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़ने की कोशिश कर रहा है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अगले तीन महीने में 7.5 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स बनाने का लक्ष्य रखा है। कमाई की बात करें तो नेटफ्लिक्स ने पहले तीन महीने में कुल 709 मिलियन डॉलर की कमाई की है। भारतीय रुपयों के अनुसार यह रकम 54 अरब रुपए आंकी गई है। इससे पहले ऑल्ट बालाजी के सीईओ ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि इन दिनों उनके औसतन 17 हज़ार सब्सक्राइब्स रोजाना जुड़ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here