पूरे देश में लॉकडाउन के चलते नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, टिकटॉक और यू-ट्यूब जैसे ओटीटी (ऑवर द टॉप) प्लेटफोर्म की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है। सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लोगों को घर पर समय काटना काफी मुश्किल हो रहा है और ऐसे में ऑनलाइन मूवीज़ और वेब सीरीज़ देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में ओटीटी प्लेटफोर्म का सहारा ले रहे है। लेकिन इन प्लेटफोर्म प्लेटफॉर्मों का यूज़ करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। अगले कुछ दिनों तक आप केवल स्टैंडर्ड क्वालिटी (अधिकतर 480p) की वीडियोज़ ही देख सकते है।
हाल ही में सभी ओटीटी प्लेफोर्म कंपनियों के अधिकारों ने मीटिंग कर फैसला किया है कि वे कुछ दिनों के लिए अपने सभी प्लेटफोर्म से एचडी (हाई डेफिनेशन) और अल्ट्रा एचडी की सुविधा को बंद कर रहे है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 2-3 दिन में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत अधिक बढ़ गया है। सभी लोगों तक इंटरनेट की सुविधा पहुँचाने के लिए सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ओटीटी प्लेटफोर्म्स को अपनी वीडियो क्वालिटी घटाने का सुझाव दिया था।
हाई डेफिनेशन की सुविधा को बंद करने से सेक्युलर नेटवर्क पर लोड कम पड़ेगा। अब आप अगले कुछ दिनों तक मोबाइल फोन नेटवर्क का इस्तेमाल कर एचडी वीडियो स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे।हालांकि यदि आप वाई-फाई या ब्रॉडबैंड की मदद से इंटरनेट यूज़ कर रहे है तो आप अब भी एचडी क्वालिटी में वीडियो देख सकते हैं।