नेपाल हमारा पड़ोसी देश है और नेपाल से हमेशा ही हमारे मित्र देश के अलावा धार्मिक संबंध भी रहे हैं। जिस प्रकार की धार्मिक मान्यताओं का पालन भारत में किया जाता है ठीक वैसे ही मान्यताओं का पालन नेपाल में भी किया जाता है। लेकिन चीन की नीतियों के लगातार नेपाल ने कई बार भारत का विरोध किया है। भारत के तीन प्रमुख क्षेत्रों को अपना बताने का दुस्साहस किया है। लेकिन भारत अभी भी अपने मित्र देश से अपने मित्रता के संबंधों को निभा रहा है, भारत सरकार ने आज सीरम इंस्टिट्यूट की कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की 10 लाख डोज़ को नेपाल रवाना कर दिया है। कोवीशील्ड वैक्सीन की पहली खेप को महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया है।
विदेश मंत्रालय ने बताया था इसके बारे में सरकार को कई पड़ोसी देशों और प्रमुख भागीदार देशों से भारत निर्मित टीकों की आपूर्ति के लिए अनुरोध प्राप्त हुए थे। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मामलों के मंत्री ने बुधवार को काठमांडू में कहा था कि भारत अनुदान सहायता के तौर पर पड़ोसी देश को कोविड-19 के टीके की 10 लाख खुराख उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत ने अनुदान सहायता के तहत नेपाल को कोविड-19 टीके की 10 लाख खुराख उपलब्ध करा चुका है। नेपाल के अलावा भारत ने अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई है।