एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी फिलहाल NCB काफी तेज गति से जांच कर रही है क्योंकि कल सुबह ही NCB ने सुबह 6:30 बजे की करीब रिया चक्रवती के घर पर छापा मारा था और उनके घर से कई इलेक्ट्रिक गैजेट्स और कुछ डॉक्यूमेंट अपने साथ ले गई थी। घर पर छापेमारी के बाद NCB ने रिया चक्रवती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को पहले हिरासत में ले लिया था। NCB ने 9 घंटे के लंबी पूछताछ के बाद शोविक और सैमुअल को गिरफ्तार कर लिया था क्योंकि उन दोनों ने कबूल लिया था कि वो ड्रग्स लेते थे।
शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हॉउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा ने NCB को यह भी बताया कि वो रिया चक्रवती के कहने पर ड्रग्स लेते थे। जिसका भुगतान रिया ऑनलाइन करती थी। फ़िलहाल NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन वो जल्द ही रिया से पूछताछ कर सकती है। NCB आज शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हॉउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को कोर्ट के सामने पेश करके 5 से 6 दिन का रिमांड मांग सकती है ताकि वो उन दोनों से आगे कि पूछताछ बिना किसी बाधा के कर सके।
वहीं सीबीआई ने भी अपनी जांच में तेजी ला दी है। सीबीआई और एम्स के डॉक्टरों की टीम आज सुबह सुशांत सिंह राजपूत की घर पर गई थी, जहां पर सुशांत की बड़ी बहन मितू सिंह और सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने आज सुशांत के घर पर सारे सीन को रिक्रिएट करके यह पता लगाने की कोशिश की है कि 14 जून को सुशांत के घर पर क्या कुछ हुआ था ताकि वो यह निर्णय ले सके कि सुशांत कि मौत हत्या थी या फिर आत्महत्या।