इन दिनों सोशल मीडिया पर टिकटॉक वर्सेस यू-ट्यूब (Tik-Tok VS Youtube) की जंग छिड़ी हुई है। कुछ लोग यू-ट्यूब को बेहतर बता रहे है तो कुछ टिकटॉक के कंन्टेंक को बढ़िया साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच टिकटॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में फैज़ल एसिड अटैक को बढ़ावा दे रहे है। इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
@NCWIndia have contacted Tik-Tok India @TikTok_IN to remove the video & delete the account of #FaizalSiddiqui that instigate committing violence against women. pic.twitter.com/1QMHpUgQs8
— NCW (@NCWIndia) May 18, 2020
मामले को बढ़ता देख फैज़ल ने टिकटॉक से वह वीडियो डिलीट कर दिया है। लेकिन लोग इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर वही वीडियो लगातार शेयर कर रहे है और टिकटॉक को इंडिया में बैन करने की मांग भी कर रहे है। वीडियो में फैज़ल एक लड़की से कह रहे है, ‘उसने तूम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तूमने मुझे छोड़ा था।’ इसके बाद वह लड़की के ऊपर पानी जैसा कुछ फेंकते नज़र आते है, जिससे लड़की का चेहरा बिल्कुल खराब हो जाता है। यूज़र्स के मुताबिक ऐसा करने से फैज़ल एसिड अटैक जैसे घिनौने अपराधों को बढ़ावा दे रहे है।
He is Faizal Siddiqui, memeber of team nawab and brother of Amir Siddiqui
Is he promoting Acid attack on girls??
FYI he has 13.4M followers on Tiktok
What kind of Social media influencing is this? pic.twitter.com/h83VQbSvv5
— Intrepid Saffron (@IntrepidSaffron) May 17, 2020
गौरतलब है कि पिछले दिनों यू-ट्यूबर कैरीमिनाटी (Carry Minati) और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के बीच बड़ी जंग देखने को मिली थी। दोनों अपने को बेहतर साबित करने के लिए एक दूसरे को रोस्ट कर रहे थे। इस वॉर में पूरा सोशल मीडिया कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर के साथ खड़ा हो गया था। इसके बाद से ही लोगों ने प्ले स्टोर पर जाकर टिकटॉक को 1 स्टार रेट करना शुरू कर दिया। मात्र तीन दिनों के भीतर ही प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 4.5 से गिरकर 2.0 पर आ गई है।