टिकटॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी के ऊपर लगे एसिड अटैक को बढ़ावा देने के आरोप, राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

0
508

इन दिनों सोशल मीडिया पर टिकटॉक वर्सेस यू-ट्यूब (Tik-Tok VS Youtube) की जंग छिड़ी हुई है। कुछ लोग यू-ट्यूब को बेहतर बता रहे है तो कुछ टिकटॉक के कंन्टेंक को बढ़िया साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच टिकटॉक स्टार फैज़ल सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में फैज़ल एसिड अटैक को बढ़ावा दे रहे है। इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मामले को बढ़ता देख फैज़ल ने टिकटॉक से वह वीडियो डिलीट कर दिया है। लेकिन लोग इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर वही वीडियो लगातार शेयर कर रहे है और टिकटॉक को इंडिया में बैन करने की मांग भी कर रहे है। वीडियो में फैज़ल एक लड़की से कह रहे है, ‘उसने तूम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तूमने मुझे छोड़ा था।’ इसके बाद वह लड़की के ऊपर पानी जैसा कुछ फेंकते नज़र आते है, जिससे लड़की का चेहरा बिल्कुल खराब हो जाता है। यूज़र्स के मुताबिक ऐसा करने से फैज़ल एसिड अटैक जैसे घिनौने अपराधों को बढ़ावा दे रहे है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों यू-ट्यूबर कैरीमिनाटी (Carry Minati) और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के बीच बड़ी जंग देखने को मिली थी। दोनों अपने को बेहतर साबित करने के लिए एक दूसरे को रोस्ट कर रहे थे। इस वॉर में पूरा सोशल मीडिया कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर के साथ खड़ा हो गया था। इसके बाद से ही लोगों ने प्ले स्टोर पर जाकर टिकटॉक को 1 स्टार रेट करना शुरू कर दिया। मात्र तीन दिनों के भीतर ही प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 4.5 से गिरकर 2.0 पर आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here