कोरोना काल में लिए गए निर्णयों की बात हो या फिर सीमा पर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। विपक्ष द्वारा लगातार हमलावर तेवर के बावजूद पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बरक़रार है और देश की जनता अभी भी नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद कर रही है।
हाल ही में आजतक-कर्वी इनसाइट्स की ओर से कराए गए मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के अनुसार, नरेंद्र मोदी 66 फीसदी लोगों की पसंद बने हुए हैं। इन 66 फीसदी लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी को अगली बार भी प्रधानमंत्री बनना चाहिए। सर्वे के अनुसार 44 प्रतिशत वोटर्स का मानना है कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री रहे हैं।
पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम आता है। 8 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पसंद बताया है। हालांकि पिछले सर्वे के मुताबिक राहुल गांधी की लोकप्रियता में गिरावट आयी है। 2020 के शुरुआत में 13 फीसदी लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में पसंद कर रहे थे।
वहीं अगर अब तक के रहे सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री की बात करें तो नरेंद्र मोदी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी को 14 प्रतिशत लोगों ने सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताया है जबकि इंदिरा गांधी 12 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।