रैना के भारत लौटने पर एन श्रीनिवासन ने दिया बड़ा बयान, कहा, कई बार सफलता आपके सिर चढ़ जाती है

रैना के आईपीएल छोड़ भारत लौटने पर चेन्नई सुपर किंग्स के ओनर एन श्रीनिवासन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि रैना होटल में मनपसंद कमरा न मिलने की वजह से भारत लौट आये। साथ ही उन्होंने धोनी के साथ रैना के विवाद की बात भी कही है।

0
654

19 सितंबर से UAE में आईपीएल 2020 की शुरुआत होनी है। सभी टीमों ने 1 हफ्ते की आइसोलेशन अवधि को पूरा करने के बाद आईपीएल की तैयारी शुरु कर दी है। लेकिन इस लीग की सबसे बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम के कुछ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुरेश रैना ने अचानक टूर्नामेंट से खुद का नाम वापस ले लिया है।

अब खबर आ रही है की रैना ने ये फैसला खराब रूम और धोनी से हुए विवाद के बाद ले लिया है। जिसने अब टीम के बीच विवाद की अटकलों को तेज कर दिया है। रैना का अचानक भारत लौटने के पीछे का कारण पारिवारिक बताया जा रहा था लेकिन अब टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने खुद रैना को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा है कि सुरेश रैना खराब होटल रूम और कोरोना वायरस के डर की वजह से आईपीएल 2020 छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। उन्होंने कहा होटल रूम को लेकर रैना और टीम के कप्तान एमएस धोनी के बीच विवाद हुआ। कैप्टन कूल ने ऑलराउंडर रैना को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया। रैना एपिसोड से टीम उबर चुकी है। मैं समझता हूं कि अगर आप खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाएं। मैं किसी पर कुछ करने के लिए दबाव नहीं डाल सकता हूं। कई बार सफलता आपके सिर पर चढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here