स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और नलिन यादव पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में आज हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन पुलिस द्वारा केस डायरी पेस ना करने की वजह से इसे एक सप्ताह टाल दिया है। इंदौर के हिंद रक्षक संगठन ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
वहीं फारुकी के वकील अंशुमन श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर मामला दर्ज किया है और उनका कहना है की फारुकी ने इंदौर में कॉमेडी शो में परफॉर्म ही नही किया और ना ही देवी देवताओं पर कोई अपमानजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावना को आहत किया है। गुजरात जूनागढ़ के मूल निवासी स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी मुंबई में अपने कॉमेडी शो के दौरान देवी-देवताओं पर टिप्पणी और गोधरा कांड के बारे में चर्चा करते हैं। जिसके चक्कर में फारूखी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।