बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की बिक्री के लिहाज से ये है बॉलीवुड इतिहास की सबसे हिट फिल्में

1980-90 के दशक की कुछ फिल्में ऐसी है जिनकी कमाई आज की फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है, लेकिन टिकटों की बिक्री के मामले में वे काफी आगे है। आइये जानते हैं भारतीय सिनेमा में टिकटों की बिक्री के लिहाज से कौन सी फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित हुई है...

0
1185

इतिहास में भारतीय सिनेमा की हमेशा से ही एक अलग पहचान रही है। ना केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में बॉलीवुड फिल्मों के करोड़ों फैंस मौजूद हैं। हालांकि कमाई के मामले में हॉलीवुड के मुकाबले बॉलीवुड अब भी काफी पीछे है। हॉलीवुड के बढ़ते क्रेज़ के बावजूद बॉलीवुड की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। भारतीय शादियों या अन्य समरोह में आज भी बॉलीवुड के गानों को ही प्राथमिकता दी जाती है। बॉलीवुड में हर अवसर के लिए गाने लिखें जा चुकें है।

बॉलीवुड में कौन-सी फिल्म कितनी हिट या फ्लॉप हुई है, इसका अंदाजा फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के अनुसार लगाया जाता है। साथ ही फिल्म कितनी स्क्रीन पर रिलीज़ हुई और उसके राइट्स कितने में बिके, इन सब के आधार पर भी फिल्म की लोकप्रियता मापी जाती है। एक समय था जब टिकटों की बिक्री (movie tickets online) के लिहाज़ से फिल्मों के हिट या फ्लॉप होने का अंदाजा लगाया जाता था। 1980-90 के दशक की कुछ फिल्में ऐसी है जो आज की फिल्मों से ज्यादा हिट और लोकप्रिय हुई है। हालांकि इनकी कमाई आज की फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है, लेकिन टिकटों की बिक्री के मामले में वह काफी आगे है।

तो आइये जानते हैं भारतीय सिनेमा की टिकटों की बिक्री के लिहाज से कौन सी फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित हुई है:

हम आपके है कौन (7.39 करोड़ टिकट बिकें)

राजश्री प्रॉडशन निर्मित सलमान खान और माधुरी दीक्षित की 1994 में आई फिल्म ‘हम आपके है कौन’ बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। ना केवल टिकटों की बिक्री के लिहाज से बल्कि कमाई के मामले में भी सलमान खान की यह पहली मूवी थी जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।

शोले (5.52 करोड़ टिकट बिकें)

1975 में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्म शोले भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। यह फिल्म आज तक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसी वजह से आज भी इसके किरदार और डायलोग लोगों को मुंह जबानी याद है।

बाहुबली 2 (5.40 करोड़ टिकट बिकें)

कमाई के सारे रिकोर्ड्स तोड़ने वाली फिल्म बाहुबली 2 भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बनी थी। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कुल 5 करोड़ 40 लाख टिकट बिके थे।

गदर: एक प्रेम कथा (5.1 करोड़ टिकट बिकें)

साल 2001 में रिलीज़ हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म भी बेहद लोकप्रिय हुई थी। आमिर खान की फिल्म लगान भी इसी दिन रिलीज़ हुई थी और उस दौर का यह सबसे बड़ा क्लैश माना जाता है।

दिलवालें दुल्हनियां ले जाएंगे (4.81 करोड़ टिकट बिकें)

डीडीएलजे के नाम से मशहुर शाहरुख खान और काजोल की यह मूवी रोमांटिक फिल्मों के शौकीन लोगों की आज भी पहली पसंद बनी हुई है।

राजा हिन्दुस्तानी (4.1 करोड़ टिकट बिकें)

1996 में आई आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए थे। इस रोमांटिक फिल्म में दोनों की जोड़ी कमाल की थी।

बॉर्डर (3.70 करोड़ टिकट बिकें)

1997 में आई फिल्म बॉर्डर भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म के संगीत आज भी लोगों के मन में देश भक्ति के भाव ला देती है।

दंगल (3.69 टिकट बिकें)

महावीर सिंह फोगाट की जीवनी पर आधारित इस फिल्म ने लोगों को सोच बदल दी थी। इसके बाद से लोगों ने यकीन करना शुरु कर दिया कि लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं होती।

बजरंगी भाईजान (3.54 करोड़ टिकट बिकें)

सलमान खान की यह फिल्म लोगों के दिल को छु गई थी। इस फिल्म में एक 7 साल की प्यारी सी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा ने बेहद ही शानदार रोल निभाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here