Motorola Edge/Edge Plus | मोटोरोला ने बेहद आकर्षक फीचर्स के साथ अपने दोनों स्मार्टफोन्स को किया लॉन्च। आइए देखते है, क्या है इन दोनों फोनों में ख़ास

0
1388

हाल ही में Motorola ने आकर्षक डिस्प्ले और नये फीचर्स के साथ अपने दो samrtphones Motorola edge और Motorola edge+ लॉन्च किये हैं। Motorola के ये दोनों स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करते हैं Motorola ने अपने Motorola edge में 64Mp और Motorola edge plus में 108Mp के कैमरा सेट-अप दिए हैं। जोकि इन दोनों स्मार्टफोन्स को मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन्स से कहीं अलग बनाता है।

क्या हैं फीचर्स –

इन स्मार्टफोन्स का नाम edge/edge+ रखने के पीछे का कारण इनकी एमोलेड एज डिस्प्ले है, जोकि इन स्मार्टफोन्स को एक नया रूप देती है इसके साथ ही इनमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट भी दिया गया है। Motorola ने अपने इन दोनों फोनों में जो स्टीरिओ सेटअप किया है वो टेक्निकली “ग्रैमी अवार्ड” विनिंग स्पीकर्स हैं। आइये डालते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स पर एक नज़र-

डिसप्ले

अगर बात डिसप्ले की की जाए तो Motorola edge और edge Plus दोनों phones ही 6.67 इंच के सुपर Amoled डिस्प्ले के साथ आये हैं। edge और edge+ दोनों में डिसप्ले का रिजोल्यूशन 2380 x 1080 है। मोटोरोला के दोनों स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट, DCI-P3 कलर स्पेस कवरेज और HDR10+ सपोर्ट शामिल है। इन स्मार्टफोन्स की डिसप्ले में 16 मिलियन कलर्स के साथ लांच किये गए हैं साथ ही इनके फ्रंट और बैक दोनों तरफ गोरिल्ला 5 ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। Motorola edge में स्क्रीन से बॉडी का ratio 90% और मोटो Motorola edge plus में 93% है।

कैमरा

Motorola edge 64Mp ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आया है, और वहीँ Motorola edge+ में 108Mp ट्रिपल रियर कैमरा का सेट-अप दिया गया है जोकि 10गुना डिजिटल ज़ूम देता है इसके साथ ही इसमें नाइट मोड की सुविधा भी दी गई है। Motorola edge और Motorola edge plus दोनों में ही फ्रंट कैमरा 25Mp का दिया गया है जोकि Quad Pixels Technology के साथ आता है। Motorola edge में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप है जिसमें आपको 64Mp+16Mp+8Mp का कैमरा सेटअप दिया गया और मोटो Motorola edge+ में 108Mp+16Mp+8Mp का सेटअप दिया गया है।

सिम

इनमे आपको ड्युल सिम 5G सपोर्ट मिलेगा। हालांकि यह फीचर भारत में उपयोगी नहीं है, क्योंकि भारत में इस समय 5G कनेक्टिवी उपलब्ध नहीं है। Motorola ने भारत में इन मॉडलों के नाम के अंत में 5G को भी शामिल करने पर जोर दिया है। Motorola ने दावा किया है कि Motorola edge और Motorola edge+ दोनों ही 5G नेटवर्क पर 4GB प्रति सेकंड की स्पीड देते हैं। Motorola ने अपने edge में सिम स्लॉट के साथ में मेमोरी को एक्सपैंड करने के लिए स्लॉट दिया है लेकिन ऐसा आपको edge+ में देखने को नहीं मिलेगा।

बैटरी

Motorola ने MoTo Edge में 4500mah की बैटरी के साथ-साथ 18w का टर्बो चार्जर भी दिया है। वहीं मोटो ने edge+ में 5000mah का बैटरी बेक अप दिया है इसके साथ ही edge+ में मोटो ने 18w के टर्बो चार्जर के साथ ही 15w का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। इसके अल्वा इसमें एक 5w का पावर शेयर फीचर भी दिया है। मोटोरोला के इन दोनों स्मार्टफोन्स का बैटरी बेक अप 2 दिन का है जोकि आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी है।

स्टोरेज

Motorola edge में आपको 128GB स्टोरेज के साथ में 1GB तक आप स्टोरेज को एक्सपैंड कर सकते हैं। वहीं Motorola edge+ में आपको दो स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं, 128Gb और 256GB, लेकिन Motorola edge+ में स्टोरेज को एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है।

कलर

Motorola edge में आपको 2 वेरिएंट मिलते हैं “सोलर ब्लैक” और “मिडनाइट मग्नेटा” और Motorola edge+ में भी आपको 2 वेरिएंट मिलते हैं “स्मोकी संगरिया” और “थंडर ग्रे”।

रैम

5G नेटवर्क को स्पोर्ट करने वाले Motorola edge में आपको में DDR5 6GB RAM दी गई है जोकि UFS 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जिसके कारण से आपको फास्टर बैंडविथ मिलती है और साथ में आपकी बैटरी का यूज़ भी कम होता है। वहीं मोटो Edge+ में आपको 12GB RAM दी गई है जोकि इस वरिएंट की सबसे ज्यादा RAM है।

प्रोसेसर

Motorola edge में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 765 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा। वहीं Motorola edge+ में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 मोबाइल प्लेटफॉर्म ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जोकि सबसे तेज है। ये दोनों स्मार्टफोन्स Android 10 पर आधारित कस्टमाइज्ड UI पर काम करते हैं।

सेंसर

Motorola edge में 1.8 क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी दी गई है जोकि अल्ट्रा वाइड एंगल और माइक्रो विजन के काम आती है। इसके साथ ही इसमें 8MP का टेलीफोटो सेंसर भी दिया गया है जो 2गुना तक ऑप्टिकल ज़ूम कर सकता है। वहीं Motorola edge+ में आपको 1/1.33″ इंच का सेंसर मिलता है जोकि अल्ट्रा वाइड एंगल और माइक्रो विजन के साथ दिया गया है इसके साथ ही इसमें आपको 3गुना तक ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको बेहतर क्वालिटी के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की सुविधा भी मिलती है।

वाईफाई

Motorola edge और Motorola edge+ दोनों में ही वाईफाई 6 उपलब्ध कराया गया है।

सिक्योरिटी

आज के समय में security सबसे जरूरी है, इसलिए Motorola ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी का बड़ा खयाल रखा है। Motorola ने अपने Motorola edge में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक का भी फीचर दिया है। वहीं मोटो Motorola edge plus में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है जो इन दोनों smartphones को और भी स्मार्ट बनता है।

अन्य फीचर्स

Motorola ने अपने दोनो स्मार्टफोन्स में “ग्रैमी अवार्ड” विनिंग स्टरियो स्पीकर्स दिए हैं जोकी अब तक के मार्केट में उपलब्ध स्मार्टफोन्स में नहीं मिलते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में ड्युल स्टरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

ये दोनों फोन्स कुछ दिन पहले ही इंडिया में लॉन्च हुए हैं, कोरोना वायरस की वजह से दुनिया थम सी गई है उसी के बीच में मोटोरोला ने अपने ये दोनों फोन्स लॉन्च किए हैं Motorola हमेशा अपनी नई-नई टेक्नोलॉजी से मार्केट में सबको टक्कर देता आया है। उम्मीद है आपको ये फोन पसंद आएगा। Motorola edge की कीमत अभी तक इंडिया में डिसाइड नहीं की गई है लेकिन Motorola edge plus की कीमत 74999 रुपए रखी गई है और मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोनों की प्री-ऑर्डरिंग भी स्टार्ट कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here