शुक्रवार 24 अप्रैल को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया और इस खास मौके पर तमाम फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और उनके फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ सचिन तेंदुलकर की जीवन से प्रेरित एक फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर फिल्म की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया गया है। यह मोशन पोस्टर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए लॉन्च किया है।
Twitter – A true Hero knows that if may be stormy now but it never rains forever …#GodOfCricket coming soon !! @sachin_rt#YellowstoneStudios #ShiningSunStudios #ChandJannatFilms @RDMMedia pic.twitter.com/qO8tqQhaWb
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) April 24, 2020
फिल्म सचिन तेंदुलकर के 48वें जन्मदिन यानी कि 24 अप्रैल, 2021 को रिलीज़ होगी। खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले महीने मई में लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू हो सकती है। इस मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड से आवाज सुनाई देती है, “जब गॉड ने बोला खेलना है, तो बस खेलना है।” फिल्म में अभिनेता संग्राम सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। आपको बता दे एक्टिंग की दुनिया से पहले संग्राम सिंह एक पहलवान थे।
Best wishes to Sachin on his B-Day. Here is a gift for him: God of cricket by vnai4u.. Wishing Best to my team. pic.twitter.com/RH0uWS5ZHZ
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) April 24, 2019
इस फिल्म को सुदेश कनौजिया डायरेक्ट कर रहे है, वहीं विनय भारद्वाज और प्रणव जैन फिल्म के प्रॉड्यूसर हैं। गॉड ऑफ क्रिकेट फिल्म बनाने की घोषणा ठीक एक साल पहले सचिन के जन्मदिन पर ही की गई थी। इससे पहले 2017 में सचिन तेंदुलकर की बायोपिक फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ रिलीज़ हुई थी, जिसमें सचिन की लाइफ से जुड़े कई अनसुने पहलुओं को दिखाया गया था।