नई दिल्ली । कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने अब तक 700 से अधिक जहाजों के 25 हजार से अधिक यात्रियों को भारतीय तटों पर उतरने से रोक दिया है। जहाजरानी मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि माल चढ़ाने और उतारने पर पाबंदी के अलावा सरकार ने एक फरवरी के बाद कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आये किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रूज जहाज, चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है।
इसके साथ ही जहाजरानी मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशा-निर्देशों के अनुसार विदेश से आये जहाजों के सभी यात्रियों एवं चालक दल के सभी सदस्यों को स्कैन करनें के बाद ही उन्हें भारत में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। इसके साथ ही उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। किसी भी यात्री के बुखार व बीमारी की स्थिति में होने पर उन तक मदद भी पहुंचाई जा रही है।
आपको बता दें कि भारत मे भी ख़तरे का सबब बन चुके कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 12 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस आंकड़ें में वे दो लोग भी शामिल हैं जिनकी दिल्ली और कर्नाटक में मौत हो चुकी है। अब तक दिल्ली में कोरोना के 7, उत्तर प्रदेश में 11, कर्नाटक में 6, महाराष्ट्र में 31, लद्दाख में 3 और जम्मू-कश्मीर में 2 मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में भी कोरोना वायरस के 2 केस पाए गए हैं। वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।