भारत के लगभग कुछ राज्य कोरोनावायरस से पूरी तरह मुक्त होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही कुछ राज्य अभी भी कोरोनावायरस की चपेट में है। जिन राज्यों में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं उनमें सबसे प्रमुख राज्य है महाराष्ट्र। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के ठाणे में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने निर्णय लिया है कि यहां पर कोविड-19 सपोर्ट वाले क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। महाराष्ट्र सरकार ने इसे मिशन स्टार्ट अगेन नाम दिया है। सरकार के द्वारा बनाई गए नियमों के अनुसार हॉटस्पॉट की बाहर की क्षेत्रों में सभी प्रकार की गतिविधियां चालू रहेंगे परंतु हॉटस्पॉट के भीतर किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं की जा सकेगी।
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में प्रतिदिन कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी वाले राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में नियंत्रण और प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार मदद कर रही है
विवरण: https://t.co/fNhfuitYfA pic.twitter.com/hZis7u8A6T
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) March 8, 2021
बीते 24 घंटे में देश भर में लगभग 15,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वही 16500 बयान वे लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इस दौरान 77 लोगों की बढ़ते संक्रमण के कारण मौत भी हो गई है। इस तरह भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या एक करोड़ बारह हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है। पहले केवल महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारें बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंतित थी परंतु अब महाराष्ट्र के अलावा केरल,पंजाब,तमिलनाडु मध्यप्रदेश,दिल्ली,गुजरात,कर्नाटक और हरियाणा की सरकारें भी लगातार इन मामलों को लेकर चिंतित हो गई हैं।