अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जो केवल यहाँ के हिन्दुओं के लिए ही नहीं अपितु विदेशों में रहने वाले हिंदुओं के लिए भी बहुत खुशी का विषय है। दैनिक जागरण में छपी एक ख़बर के अनुसार बताया जा रहा है कि कथा वाचक मोरारी बापू की प्रेरणा से विदेशों में रहने वाले हिंदुओं ने अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के लिए एकत्रित किए गए 18.61 करोड रुपए के महादान में 7 करोड रुपए दान किए हैं।
तुलसी जयंती के दिन मोरारी बापू ने ऑनलाइन कथा के माध्यम से अपने श्रोताओं से अपील की थी कि वे अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपए का दान करना चाहते हैं। उन्होंने अपने चित्रकूट धाम की ओर से 5 करोड़ का दान करने की बात भी कही।
बापू की अपील को उनके श्रोताओं ने पूरा किया और उनके द्वारा बताई गई धनराशि से लगभग तीन गुना धन राम मंदिर निर्माण में दान करने के लिए एकत्रित हो गया है। भारत के राम भक्तों की ओर से 11.31 करोड़ रूपये की धनराशि अतुल चंद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट, राजकोट बैंक के अकाउंट में जमा की गई। विदेशों से आने वाली धनराशि भी अलग-अलग लोगों के पास जमा की गई है।
रविवार के दिन अपनी राम कथा को विश्राम देते हुए कथा वाचक मोरारी बापू ने बताया कि वे भारतीय राम भक्तों द्वारा भगवान श्री राम के चरणों में अर्पित करने के लिए दी गई 11 करोड़ 30 लाख की धनराशि को शिलान्यास कार्यक्रम से पहले राम जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंप देंगे और विदेश से आने वाली धनराशि को कानूनी कार्रवाई करने के बाद ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा।
इस सूचना से संबंधित एक ट्वीट संगीतनी दुनिया नामक टि्वटर हैंडल से किया गया, जो लगातार मोरारी बापू से संबंधित सूचनाओं को और वीडियो को अपलोड करता है। इस ट्वीट में लिखा था, “18.61 CR तक आंकड़ा पहुंच जाना लोगों की राम मंदिर के प्रति आस्था तो है ही बापू, साथ ही ये आप के प्रति प्रेम और भरोसा भी है… ये प्रेम और भरोसा भी राम मंदिर की नींव में ईंटों के साथ हमेशा-हमेशा मौजूद रहेगा!”
18.61 CR तक आंकड़ा पहुंच जाना लोगों की राम मंदिर के प्रति आस्था तो है ही बापू, साथ ही ये आप के प्रति प्रेम और भरोसा भी है… ये प्रेम और भरोसा भी राम मंदिर की नींव में ईंटों के साथ हमेशा-हमेशा मौजूद रहेगा @ShriRamTeerth#rammandirayodhya #Moraribapudonates pic.twitter.com/AgDBO2K2HH
— SANGEETNI DUNIYA (@SANGEETNIDUNIYA) August 2, 2020
Image Attribution: Wikipedia