अमेरिका में चल सकता है मोदी मैजिक, जानिए कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति

अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भारतीय अमेरिका में अहम भूमिका निभाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जो रिश्ते पिछले कई सालों में बने हैं उसके अनुसार ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर बैठ सकते हैं।

0
759

आप सभी जानते हैं कि भारत के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले साल ही भारत में प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ था। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भारत के सभी हिस्सों से भाजपा के सांसद जीत कर आए थे और भारत में दोबारा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी थी। अब यह माना जा रहा है कि अमेरिका में भी प्रधानमंत्री मोदी का जलवा कायम रहेगा। कुछ समय बाद अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होना है जिसकी उल्टी गिनती भी प्रारंभ हो गई है। डेमोक्रेटिक पार्टी में जहां राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया है।

वहीं रिपब्लिकन ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप पर अपना दांव लगाया है। इसके अलावा रिपब्लिकन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस को प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही तरह के प्रत्याशी खुद को मजबूत करार दे रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। लेकिन कुछ लोगों का यह मानना है कि कमला हैरिस कभी भी स्वयं को एक भारतीय के रूप में प्रस्तुत नहीं करती हैं लेकिन फिर भी भारतीय और अमेरिकी समुदाय डेमोक्रेट्स को वोट देता है।

लेकिन अब यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती तथा अमेरिका और भारत के संबंधों के नए अध्याय के बाद अब भारतीय मतदाता सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में आ सकता है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जो भारतीय अमेरिकी समुदाय का वोट अब एक तरफ जाया करता था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मित्रता के कारण दो भागों में बांट जाएगा। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के कारण बहुत सारे लोग रिपब्लिकन को पसंद करने लगे हैं। विद्वानों का यह भी कहना है कि कमला पंत कोई मजबूत दावेदार नहीं है उन्हें केवल भारतीय समुदाय के लोगों को अपनी ओर करने के लिए प्रत्याशी बनाया गया है।

Image Source: Tweeted by @BiIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here