ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ेगी मोदी सरकार, डिजिटल शिक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं कदम

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दानापुर टेलिफोन एक्सचेंज में संपूर्ण वायरलेस भारत एयरफाइबर का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस प्रकार की योजनाओं के तहत मोदी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल शिक्षा के लिए इंटरनेट पहुंचाने का कार्य कर रही है।

0
450

संक्रमण काल के दौरान भारत की शिक्षा व्यवस्था बहुत हद तक अव्यवस्थित हो गई है। इसी कारण बहुत सारी परीक्षाओं को लेकर भी राज्य और केंद्र सरकार के बीच विवाद चल रहा है। इसीलिए अब मोदी सरकार ने यह तय किया है कि वह देश के ग्रामीण इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाएगी, जिससे वहां रहने वाले छात्रों को डिजिटल शिक्षा और कौशल जैसे अवसरों से जुड़ने का मौका मिल सके। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दानापुर टेलीफोन एक्सचेंज में संपूर्ण वायरलेस भारत एयरफाइबर का ऑनलाइन शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में 50 एयरफाइबर भारत में लगेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि चुनौतियों को अवसर बनाने में प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूर भागों में अक्सर ले जाना मेरा लक्ष्य है। खासकर इस महामारी काल में गांव में डिजिटल शिक्षा, डिजिटल कौशल और डेली मेडिसन के कई अवसर हैं, जिसके लिए तेज इंटरनेट सबसे जरूरी है। बिना लाइसेंस वाला रेडियो स्पेक्ट्रम आधारित एयर फाइबर अति विश्वसनीय और लगाने में भी आसान है। इसी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नए विधानमंडल परिसर में नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क टेलीफोन एक्सचेंज का भी उद्घाटन किया। इस टेलिफोन एक्सचेंज की क्षमता 512 लाइन की है। इसके द्वारा 128 ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिए जा सकेंगे। भविष्य में इनकी क्षमता को बढ़ाने के भी प्रयास किए जाएंगे।

Image Source : Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here