भारतीय मध्यम तथा गरीब परिवारों के लिए निरंतर कुछ अच्छे कदम उठाने वाली मोदी सरकार अब ग्रामीण इलाकों के लिए भी एक नई योजना लाने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि स्ट्रीट वेंडरों के कामकाज को ठीक प्रकार से चलाने के लिए उन्हें लोन देने की एक योजना जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा – रेहड़ी वालों के लिए विद्युत् सुविधा, आयुष्मान योजना का लाभ, उज्ज्वला योजना, एक रूपये महीने के भुगतान करने पर बीमा योजना का लाभ, आवास निर्माण की योजना को भी लागू किया जायेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ” बैंकिंग व्यवस्था से अब गांव भी ऑनलाइन मार्केट से जुड़ सकेंगे। इसके लिए अगले 1000 दिन में ऑप्टिकल फाइबर के उपयोग को बढ़ाने पर काम किया जाएगा। डिजिटल हेल्थ मिशन के हितग्राहियों को हेल्थ आईडी भी मिलेगी। डॉक्टर से अपॉइंटमेंट और चेकअप का काम भी इसी प्रक्रिया से हो गया। वन नेशन वन राशन कार्ड की व्यवस्था से देश में कहीं भी जाने पर आपको राशन मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर में चाट का ठेला लगाने वाले शर्मा परिवार की रचना शर्मा के काम को प्रेरित किया। और कहा कि मैं कभी आऊंगा तो आपसे जरूर मिलूंगा। सांची में जैविक सब्जियां बेचने वाले डाल चंद कुशवाहा से चर्चा में उन्होंने छोटी सी दुकान पर क्यूआर कोड के इस्तेमाल की भी जमकर प्रशंसा की !..उन्होंने कहा कि अनेक बड़े व्यापारी भी इतने आत्मविश्वास से कारोबार नहीं कर पाते, जितने आत्मविश्वास से आप कार्य कर रहे हैं।
Image Source: Tweeted by @BJP4India