मोदी सरकार की नई योजना, डिजिटल मोड से जुड़ेंगे केंद्र के सभी स्वास्थ्य केंद्र, जानिए क्या है योजना और कैसे जनता को होगा इससे लाभ

केंद्र सरकार के सभी स्वास्थ्य केंद्र डिजिटल मोड से जोड़े जाएंगे। इसके द्वारा केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों, क्लीनिक, लेबोरेटरी, फार्मेसी और रेडियोलाजी जैसे स्वास्थ्य केंद्रों का डिजिटल हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री में पंजीकरण किया जायेगा।

0
261
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत सरकार की योजना के तहत अब भारत सरकार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को डिजिटल मोड के साथ जोड़ा जाएगा।केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों, क्लीनिक, लैबोरेट्री, फार्मेसी तथा रेडियोलॉजी जैसे स्वास्थ्य केंद्रों का पंजीकरण भी डिजिटल हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री में हो जाएगा। ज़ब ये सभी स्वास्थ्य केंद्र डिजिटल मोड में आ जाएंगे तब यहां पर आने वाले प्रत्येक रोगी के इलाज और जांच की पूरी डिटेल रखी जाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केंद्र सरकार के सभी विभागों के सचिवों और सभी केंद्रीय अस्पतालों के निदेशकों को पत्र लिखकर सभी स्वास्थ्य सेवाओं को जल्द से जल्द डिजिटल मोड पर लाने के निर्देश दे दिये हैं। आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि इसी के तहत सबसे पहले सभी केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्रों को डिजिटल मोड पर लाने का फैसला किया गया है।

ई-सुश्रुत नाम का सॉफ्टवेयर किया गया तैयार

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों की सारी डिटेल्स को ई-सुश्रुत नाम के एक सॉफ्टवेयर को डेली अपडेट किया जाएगा। जानकारी के मुताबित नेशनल हेल्थ अथारिटी के डाक्टर प्रवीण गेडान को इसका मिशन डायरेक्टर बनाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री की इस महात्वाकांक्षी परियोजना में किसी भी तरह का बिलंब रोकने के लिए सचिवों और अस्पतालों के निदेशकों को किसी भी भ्रम में स्थिति में इनसे सीधे संपर्क करने को कहा गया है। उन्हें इस मिशन के लिए जरूरी हार्डवेयर की तत्काल खरीद करने की जरूरत बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here