झूठे दावे कर रही मोदी सरकार, सीमा पर 1.5 किलोमीटर अन्दर तक मौजूद है चीनी सेना – पी चिदम्बरम

चिदम्बरम के अनुसार, भारत की एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं है, ये महज बयानबाजी है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी आकलन किया है कि चीन की सेना अभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार भारत की ओर 1.5 किलोमीटर अंदर घुसी हुई है।

0
391

नई दिल्ली | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार झूठे दावे कर रही है, चीन भारत की ओर 1.5 किलोमीटर तक अन्दर घुसी हुई है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दावा है कि भारत की एक इंच जमीन पर भी किसी का कब्जा नहीं है, ये महज बयानबाजी है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी आकलन किया है कि चीन की सेना अभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पार भारत की ओर 1.5 किलोमीटर अंदर घुसी हुई है।

और पढ़ें: अब कस्टमर बनेगा किंग, मोदी सरकार अगले हफ्ते से लागू करने जा रही है एक नया कानून

पूर्व गृह मंत्री ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार दावा करती रही कि हमारी जमीन पर किसी ने अतिक्रमण नहीं किया है, लेकिन ये बयानबाजी महज झूठी शान साबित हुई है। इसके साथ ही पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आकलन किया है कि चीनी सेना अभी भी LAC के पार भारतीय सीमा में 1.5 किलोमीटर अंदर तक घुसी हुई है, मई में चीनी सेना LAC को पार कर हमारी सीमा में पांच किलोमीटर अंदर आ गई थी।” कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार सच्चाई स्वीकार नहीं करती है तब तक पूर्व की यथास्थिति को हासिल करना मुश्किल होगा।

आपको बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों की सेना पीछे जाने पर सहमत हुई थीं। हालांकि रक्षा एजेंसियों के मुताबिक गलवान वैली में फिंगर 4 इलाके में चीनी सैनिक अभी भी मौजूद हैं। जबकि फिंगर-4 पर भारत का दावा है। भारत फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग करता रहा है, लेकिन चीनी सैनिक मई में फिंगर 4 तक आ गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here