हर गांव को रोशन करने वाली है मोदी सरकार, जल्द शुरू होगी योजना

प्रधानमंत्री ग्रामीण उज्वला योजना के तहत अब हर घर को रोशन करने की तैयारी में है। अगले महीने प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस तथा कुछ प्रमुख शहरों से सटे गांवों से इस योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत 10-10 रूपये में बल्ब वितरित किए जाएंगे।

0
349

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और प्रत्येक गांव तक उजाला पहुंचाने की कोशिश में है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि अगले महीने यानी जनवरी से एक योजना चलाई जाएगी। जिसके द्वारा प्रत्येक गांव में एलईडी बल्ब बेचे जाएंगे और जिनकी कीमत मार्केट की कीमत से बहुत कम होगी। इस योजना को ग्रामीण उजाला योजना नाम दिया गया है।इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी तथा कुछ प्रमुख शहरों से सटे ग्रामीण इलाकों से होगी।

इस योजना के द्वारा गांव में बिजली की बचत तथा प्रत्येक व्यक्ति के घर को रोशन करने के लिए 10-10 रुपए की दर से एक परिवार में तीन या चार एलईडी बल्ब दिए जाएंगे। इस योजना को जनवरी के दूसरे हफ्ते से लागू किया जा सकता है। इस योजना के तहत 15 से 20 करोड़ परिवारों को एलईडी बल्ब वितरित किए जाएंगे। सबसे पहले ये योजना उत्तर प्रदेश के काशी, बिहार के आरा,महाराष्ट्र के नागपुर,गुजरात के बड़नगर तथा आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here