अग़र आपने अपना आधार बना रखा है और उसमें मोबाइल नम्बर अप्डेट नहीं किया हुआ है, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आप अपना आधार कार्ड कहीं भी किसी भी समय dowanload कर सकते हैं। सबसे पहले आपको आधार पोर्टल uidai.gov.in पर जाना होगा। आपको होम पेज के दाईं ओर मेरा आधार नाम से ऑप्सन दिखाई देगा। उसके पास में Order Aadhaar Reprint वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, या विट्रील आई डी या फिर EID डालने के लिए आपसे कहा जाएगा।
इसके बाद आपको एक कैप्चा कोड या सिक्योरिटी कोड भरना होगा, जो एल्फा-न्यूमेरिक होगा। यहां पर आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपको उस कॉलम पर टिक करना होगा, जहां लिखा हो कि my Mobile number is not registered ( मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है) यहां ओटीपी OTP पाने के लिए यूजर से उसका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जिस पर वह ओटीपी पाना चाहता है। ओटीपी के बाद आपकी स्क्रीन पर एक ओटीपी पूछा जाएगा, जो आपके द्वारा दिए गए मोबाइल पर भेजा गया होगा।
और पढ़ें: इंटरनेट इन्फ्रा ऑनलाइन शिक्षा के लिए तैयार नहीं
आधार की डिटेल करें वेरिफाई
● ओटीपी वेरिफ़िकेशन
इस स्टेप पर आपको ओटीपी डालकर नियम और शर्ते वाले कॉलम पर टिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां दो विकल्प दिखेंगे। यहां आपको अपने आधार की डिटेल वेरिफाई करनी होगी।
●आधार कार्ड करें डाउनलोड
इसके बाद आप अपना आधार फिर से प्रिंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपए देने होंगे। आपको यहां एक ट्रांजेक्शन आईडी भी मिलेगी। भुगतान आप नेट बैंकिंग, यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। इसके बाद आप अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं।