जयपुर l राजस्थान प्रदेश की महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने आज ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्र, जहां मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। उन क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मास्क व सेनिटाइजर निशुल्क उपलब्ध करवाने के लिए विधायक स्थानीय कोष से एक लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों में सहयोग करने हेतु तथा कोराना महामारी से निपटने एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने 1 माह का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड 19 राहत कोष में समर्पित किया है। श्रीमती ममता भूपेश ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वीडियो व आडियो वायरल कर आमजन में जागरूकता लाने का काम किया हैं।
राजस्थान के अनेकों भागों में राज्य मंत्री की वीडियो व आडियो वायरल हो रही हैं। श्रीमती ममता भूपेश ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें । इस बीमारी का बचाव ही उपचार है। सबसे बड़ा उपचार यही है, कि घरों में रहें तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें वहीं सरकार एवं प्रशासन का भी सहयोग करें। अपने हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ करें, जिससे कि बीमारी से बचा जा सके । राज्य मंत्री द्वारा संकट की घड़ी में किए जा रहे प्रयासों की स्थानीय लोग ने भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
Image Source: Tweeted by @mamta_bhupesh