उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तरह से जनसभाएं कर रही है। एक ऐसी की जनसभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी का दिया गया भाषण आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये हिन्दूस्तान है अफगानिस्तान नहीं जो यहां तालिबानी आ जायेंगे। यहां आने से पहले तालिबानियों को जानना चाहिए कि देश के मोदी जी प्रधान मंत्री है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्तयनाथ है। तालिबानियों का क्या हाल होगा इसका अंजाम वो ख़ूब अच्छी तरह से लगा सकते है। उन्होंने कहा कि बहुसंख्यकों को धमकाने से पहले यह समझ लेना चाहिए कि जिस दिन बहुसंख्यक अपने पर आ गया तो आप कहां जायेंगे इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान वायरल हो रहा है। जिसमे ओवैसी कहते हुए नजर आ रहे हैं ,’हालात बदलेंगे। तब कौन बचाने आएगा तुमको, जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे, तब कौन आएगा?’ अपने इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के निशाने पर आ गए। वहीं वायरल वीडियो के बाद भाजपा नेता लगातार ओवैसी पर जुबानी हमला बोल रहे है।
भाजपा अध्यक्ष ने भी साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी इस पूरे मामले पर बयान दे दिया है। उन्होंने AIMIM चीफ ओवैसी की जिस क्लिक को शेयर किया है, उसमें ओवैसी ने कहा, ‘मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाह रहा हूं, मेरी बात को याद रखना, हमेशा योगी मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हालात बदलेंगे जब कौन बचाने आएगा तुमको… जब योगी मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे, जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे याद रखो।’