Micromax अपने तीन नए स्मार्टफोन देश में करने जा रहा है लॉन्च, Xiaomi, Realme, Vivo को Make in india के तहत देगा टक्कर

0
399

Micromax India एक बार फिर भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी भारत में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें बजट फोन भी होगा जो प्रीमियम फीचर्स और बेहतर डिजाइन के साथ पेश किये जाएगे। माइक्रोमैक्स एक भारतीय कंपनी है और कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर इसको लेकर टीज भी किया है। एकसमय पर माइक्रोमैक्स भारत में नंबर दो कंपनी थी, लेकिन चाइनीज कंपनियों की एंट्री से इस कंपनी को काफी नुकसान हुआ था।

गौरतलब है कोरोनोवायरस और गलवान घाटी के मामलों के कारण देश के लोगों में चीनी कम्पनियों के खिलाफ गुस्सा है, जिसके चलते एंटी चाइना सेंटीमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में माइक्रोमैक्स अगर अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो उसे फिर से भारतीय मार्केट में फिर से कमबैक का मौका मिल सकता है।

और पढ़ें: Honor V30 Pro 5G | Huwaei की Honor ने लॉन्च किया है Honor V30 Pro 5G, जाने क्या है खासियत

सूत्रों के मुताबिक कंपनी इन नए स्मार्टफोन को अगले महीने तक सॉफ्ट लॉन्च के दौरान पेश कर सकती है। कंपनी के ये तीनों फोन भारत में 10 हजार रुपये से कम की कीमत में पेश किए जा सकते हैं। दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने माइक्रोमैक्स को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि वह नए स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी और वह इस पर काम भी कर रही है। माइक्रोमैक्स की भारत में टक्कर Xiaomi, Vivo, samsung, oppo, Realme जैसे स्मार्टफोन से होगी।

इसी तरह माइक्रोमैक्स ने ट्विटर पर कई यूजर्स को ऐसी ही जानकारी साझा की है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस दौरान अपने ट्वीट में #MadeByIndian और #MadeForIndian का इस्तेमाल भी किया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कंपनी इन स्मार्टफोन में कुछ चीनी उपकरणों का इस्तेमाल करेगी या नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here