चीनी मोबाईल निर्माता कंपनियों से जिस तरह भारतीय यूजर्स का मोह भंग हुआ है, अब धीरे-धीरे भारतीय यूजर्स भारतीय कम्पनियों द्वारा निर्मित फोन की तलाश कर रहे हैं। micromax ने भी जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी के संकेत दे दिए हैं। हाल ही में भारतीय और चीनी सैनिकों की मुठभेड़ तथा 59 चीनी एप्स पर बैन के बाद लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं। इस समय किसी भी भारतीय कम्पनी का भारतीय बाजार में जगह बनना सम्भव दिखाई देता है।
73 years of independence or being in dependence?
On our 74th Independence Day, let's stop being doosron pe nirbhar and become truly Atmanirbhar.
Are you ready to join the revolution with us?#AtmaNirbharBharat #JoinTheRevolution #IndependenceDay #स्वतंत्रतादिवस pic.twitter.com/7O5Y8JrbAM— Micromax India (@Micromax__India) August 15, 2020
MICROMAX ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें कम्पनी का कहना है कि वह जल्द ही भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कम्पनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने भी अपने एक ट्वीट में कहा, “आइये नई शुरुआत करें ! This independence day, I urge every Indian to strive to be AtmaNirbhar #IndependenceDay #स्वतंत्रतादिवस”
This independence day, I urge every Indian to strive to be AtmaNirbhar. एक नई शुरुआत करें? #IndependenceDay #स्वतंत्रतादिवस https://t.co/DwEE2uw7Y7
— Rahul Sharma (@rahulsharma) August 15, 2020
हांलाकि अभी तक नए स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। पिछले दिनों आयी एक रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी बाजार में 3 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है। मोदी सरकार की आत्मनिर्भर योजना के तहत ये कदम बहुत ही फायदेमंद माना जा रहा है।