माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है। हाल ही में इस पर इंस्टाग्राम स्टोरीज के जैसा फीचर ऐड हुआ था जो 24 घंटे में गायब हो जाता है। अब ट्विटर एक और नया फीचर लेकर आया है जो यूजर्स को पहले से ज्यादा कंट्रोल देता है। ट्विटर के नए अपडेट के बाद अब यूजर्स तय कर पाएंगे कि कौन उनके ट्वीट का रिप्लाई कर सकता है और कौन नहीं कर सकता। ट्विटर की अपडेटेड वर्जन के साथ यह नई सेटिंग्स भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए शुरू हो गई है।
क्या है नया फीचर
नए फीचर के तहत आप ट्वीट रिप्लाई की लिमिट सेट कर सकते हैं। आप तय कर सकते हैं कि ट्वीट पर किन यूजर्स को रिप्लाई करने की अनुमति मिले और किन्हें नहीं। हालांकि जो यूजर्स रिप्लाई नहीं भी कर पाएंगे। वह भी आपके ट्वीट को देखने के अलावा, रिट्वीट, कॉमेंट के साथ रिट्वीट, लाइक और शेयर कर पाएंगे।
तो आइए जानते हैं कैसे कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल
ऐसे तय करें कि कौन करेगा ट्वीट का रिप्लाई अपने फोन या डेस्कटॉप पर Twitter ओपन करें। अब नया ट्वीट क्रिएट करें और नीचे दिए गए ग्लोब आइकन पर टैप करें। यहां आपको तीन ऑप्शन- Everyone, People you follow और Only the people you mention का ऑप्शन मिलेंगा। उसमें Everyone सिलेक्ट करने पर सभी को रिप्लाई करने की सुविधा मिल जाएगी। People you follow सिलेक्ट करने पर वो लोग रिप्लाई कर पाएंगे जिन्हें आप फॉलो करते हैं। Only the people you mention सिलेक्ट करने पर वो लोग रिप्लाई कर पाएंगे जिन्हें आपने मेंशन किया है। अपनी इच्छा का विकल्प चुनने के बाद ट्वीट कर दें। ध्यान रहे कि ट्वीट हो जाने के बाद इसकी सेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं हो सकेगा ।