6 बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकॉम ने शनिवार को निखत जरीन को 9-1 से हराकर चीन में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर (Olympic qualifier) के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है। बेहद ही तनावपूर्ण तरीके से हुए इस मुकाबले में मेरीकॉम ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पष्ट अंक हासिल किए और भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की। मेरीकॉम ने निखत को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर यह साबित कर दिया कि बढ़ती उम्र के बावजूद उनके मुक्कों में अभी भी दम है।
भले ही मेरी कॉम (Mary Kom) ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम किया लेकिन एमसी मेरीकॉम इस मुकाबले से खुश नजर नहीं आयीं। हैरानी वाली बात ये रही कि मुकाबले के बाद मेरी, निखत से बिना हाथ मिलाए ही रिंग से बाहर चली गयीं थीं। जिसे देख कर हर कोई हैरान दिखा। दरअसल युवा बॉक्सर निखत ने हाल ही में मेरीकॉम के खिलाफ ट्रायल मुकाबले की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें भी ओलंपिक क्वालीफायर (Olympic qualifier) में हिस्सा लेने के लिए बिना पक्षपात के मौका मिलना चाहिए। बाद में बीएफआई ने मैरीकॉम के लिए भी ट्रायल को जरूरी बना दिया। जिस वजह से मेरी थोड़ी नाराज दिखी।
इस पूरे वाक्य पर सफाई देते हुए मैच के बाद मेरी ने कहा ‘हमारे खेल में इसे पकड़ना बोला जाता है। मैंने यह विवाद खड़ा नहीं किया। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं ट्रायल के लिए नहीं आऊंगी। इसलिए मैं गलत आरोप बर्दाश्त नहीं कर सकती यह पहली बार नहीं हुआ है। सच्चाई यह है कि मैं उस स्तर की मुक्केबाज हूँ जहाँ तक कोई अन्य मुक्केबाज नहीं पहुंच सका।’ बता दें कि ओलंपिक क़्वालीफायर चीन में 3 से 14 फरवरी तक कराए जाएंगे।