कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इन दिनों भले ही चोरी, मर्डर और डकैती जैसे मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर साइबर क्राइम की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। हाल ही में न्यू यॉर्क की कंपनी Grubman Shire Meiselas & Sacks का 756 GB डेटा हैक कर लिया गया है। यह अमेरिका की सबसे बड़ी मीडिया एंड एन्टरटेन्मेंट लॉ फर्म्स में से एक है। बताया जा रहा है कि REvil नाम के एक हैकर्स के ग्रुप ने ये डेटा चोरी किया है, जिसे Sodinokibi हैकर्स ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है।
हैकर्स ने यह डेटा 8 मई को हैक किया था। खबरों के मुताबिक 12 मई को हैकर्स ने फोन कर 21 मिलियन डॉलर्स की फिरौती मांगी थी। कंपनी ने ये फिरौती की रकम देने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद 14 मई को हैकर्स ने फिरौती की रकम दोगुनी कर 42 मिलियन डॉलर्स की डिमांड की है, जो भारतीय रुपयों के मुताबिक 317 करोड़ रुपए बैठते है। हैकर्स ने धमकी दी है कि यदि एक हफ्ते में उन्हें ये रकम नहीं दी गई तो वे ये सारा डेटा सार्वजनिक कर देंगे। अमेरिकी एजंसी एफबीआई इस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।
जो डेटा चोरी हुआ है उसमें प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा, मैडोना, निकी मिनाज, ब्रुस स्प्रिंग्स्टीन, जेसिका सिम्पसन, इडिा मेनजेल, क्रिस्टीना एगिलेरा, माराया कैरी, मैरी जे ब्लिज, ऐला माई, कैम न्यूटर और बेटर मिडलर जैसी बड़ी हस्तियों के सीक्रेट कॉन्ट्रेक्ट्स, फोन नंबर्स, ईमेल एड्रस समेत कई निजी और संवेदनशील जानकारी मौजूद है। इसके अलावा फेसबुक, आइमैक्स, एचबीओ, प्लेबॉय एंटरप्राइज़, सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स और सोनी कॉर्प्स जैसी कंपनियां भी इस लॉ फर्म की क्लाइंट है।