प्रेस फ्रीडम डे पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिकट ट्विटर हैंडल से इसकी सूचना दी कि बंगाल सरकार ने कोरोना के खिलाफ देश को बचाने वाले कोरोना योद्धाओं समेत पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की है। प्रेस फ्रीडम डे पर ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र में प्रेस चौथा स्तंभ है और उसे निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। हम पत्रकारों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मान देते हैं। बंगाल में हमारी सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए कई पहल की हैं।’ अगले ट्वीट में ममता बनर्जी ने बताया कि बंगाल में हमारी सरकार ने अंग्रिम पंक्ति के कोरोना वायरस कर्मियों के लिए 10 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषण की है, इसमें पत्रकार भी शामिल हैं।
Our Govt in #Bangla has also announced health insurance with up to 10 lakh coverage for frontline COVID workers, including journalists #PressFreedomDay 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 3, 2020
वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मार झेल रही है। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तदाद बढ़ रही है। अब तक कोरोना से 33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं अब तक दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना के अब तक 39,980 केस सामने आए हैं जिनमें से 1,301 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,632 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल केसों में 28,046 केस ऐक्टिव हैं। पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां अब तक 1106 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 33 की मौत हो चुकी है। इनमें से 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Image Source: livehindustan