1 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी में ममता सरकार,”8 जून से खुलेंगे सरकारी एवं निजी कार्यालय”

ममता सरकार ने प्रदेश में 1जून से मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों आदि धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी है। सीएम ममता ने यह भी कहा कि 8 जून से प्रदेश के अधिकतर सरकारी और निजी कार्यालयों को खोला जाएगा।

0
473

31 मई से देश में पांचवा लॉक डाउन के बारे में तो स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। परंतु इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 1 जून से राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का ऐलान किया है। मार्च में देश व प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को को कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था। नवदुर्गा, रामनवमी, परशुराम जन्मोत्सव के दिन भी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार नहीं खोले गए थे। रमजान के मौके पर भी मस्जिदों में भीड़ एकत्रित करने पर रोक थी।

ममता बनर्जी ने कहा सभी धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों आदि को खोला जा रहा है, परंतु एक बार में 10 से अधिक लोगों की भीड़ को जमा नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा यह आदेश पूरे पश्चिम बंगाल में 1 जून से लागू होगा। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने प्रदेश के भविष्य की रणनीति के बारे में बताया, इसमें ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि धार्मिक स्थलों को 10:00 बजे खोला जाएगा और दिन में बार-बार धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज किया जाएगा।

ममता बनर्जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 8 जून से पश्चिम बंगाल में सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों को खोलने की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय पर लौट सकेंगे। लेकिन उन्होंने जनता से अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा पर ध्यान देने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा, “यदि किसी भी व्यक्ति को अपने अंदर कोरोना वायरस के लक्षण प्रतीत होते हो तो वह तुरंत उसकी जांच कराएं।”

Image Source: Livehindustan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here