शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़ने के बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी के और साथी भी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ आ सकते हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की राजनीति से एक और खबर आ रही है,भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और खेल राज्यमंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि वे राजनीति से संयास लेकर दोबारा क्रिकेट जगत में जाना चाहते हैं। यह बताया जा रहा है कि लक्ष्मी रतन ने अभी केवल मंत्री पद से इस्तीफा दिया है विधायक पद से नहीं।
ममता बनर्जी ने लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। ममता बनर्जी का कहना है कि लक्ष्मी रतन ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है वह एक विधायक के रूप में कार्य करते रहेंगे। दीदी ने उनके फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि वह एक खिलाड़ी हैं और खेल पर फोकस करना चाहते हैं मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं…