ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बंगाल के साथ भेदभाव करने का लगाया आरोप

0
420

कोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीती शाम सोमवार को केंद्र पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जुबानी हमला बोला है। ममता बनर्जी का कहना है कि, लॉकडाउन की योजना खराब तरीके से बनाई गई। ममता के इस आरोप की जानकारी उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन आदेश और बाद के छूट संबंधी निर्देशों में बड़ा अंतर्विरोध है।

बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन की योजना खराब तरीके से बनाई गई है। राज्यों को जमीनी स्थिति को ध्यान में रखकर यह तय करने दिया जाए कि कौन-कौन से इलाके खोले जाएं और कौन से इलाके बंद रखे जाएं। ममता बनर्जी की पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा है कि, ‘‘एक तरफ तो केंद्र चाहता है कि लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किया जाए जबकि दूसरी तरफ वह ट्रेन सेवाएं बहाल कर रहा है।”

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर करारा प्रहार करते हुए कहा, ‘‘क्यों, अमित शाह को पत्र लिखने और इसे प्रेस को भेजने की जरूरत पड़ती है? जब यह सुर्खियों में आ गया तब लोग मुझसे पूछ रहे हैं? मुझे क्या करना है? आप सीधे मुझसे क्यों नहीं बात करते? मैं अनुरोध करती हूं कि अन्य राज्यों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।मुझे यह कहते हुए अच्छा महसूस नहीं होता है लेकिन बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव क्यों है? आरोप लगाने के साथ पत्र मीडिया को क्यों भेजे जा रहे हैं?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here