मलयालम फिल्म जलीकट्टू की ऑस्कर में हुई एंट्री, कंगना ने साधा बॉलीवुड पर निशाना

बॉलीवुड पर हमेशा बरसने वाली कंगना रनौत ने मलयालम फिल्म जलीकट्टू की 93वीं अकैडमी अवॉर्ड्स में आधिकारिक एंट्री को लेकर खुशी जताई है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है।

0
505

कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड पर बरसती रही है वहीं अब यह खबर आ रही है कि मलयालम फिल्म जलीकट्टू की 93 वी अकैडमी अवॉर्ड्स में आधिकारिक एंट्री को लेकर इस समय कंगना रनौत बहुत खुश हैं… इसके साथ-साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए बॉलीवुड पर भी निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी की छानबीन करने वाले या कोसने वाले बॉलीवुड गैंग को आखिरकार कुछ परिणाम मिल रहे हैं।भारतीय फिल्में सिर्फ फिल्म फैमिलीज़ नहीं है।मूवी माफिया गैंग अपने घरों में छुप रहे हैं और जूरिज को अपना काम दे रहे हैं… जलीकट्टू की टीम को मुबारकबाद!…

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की 14 सदस्यों की एक कमेटी ने डायरेक्टर लिजोजोसे पैलिस्सरी की जलीकट्टू को ऑस्कर देने के लिए चुना है। जलीकट्टू बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी । ऑस्कर सेरिमनी 25 अप्रैल 2021 को लॉस एंजिलिस में आयोजित होगी। हम आपको बता दें अकैडमी अवॉर्ड्स में भेजने के लिए इस साल हिंदी, उड़िया, मराठी और अन्य भाषाओं की कुल 27 फिल्मों के बीच मुकाबला था। जिनमें मेघना गुलजार की ‘छपाक’, शूजित सरकार की ‘गुलाबो सिताबो’, सफदर रहना की ‘चिप्पा’, हंसल मेहता की ‘छलांग’, चैतन्य ताम्हणे की ‘द डिसाइपल’, विधु विनोद चोपड़ा की ‘शिकारा’, अनंत महादेवन की ‘बिटरस्वीट’, रोहेना गगेरा की ‘इज लव इनफ सर’ शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here